यमुनानगर से PM मोदी का कांग्रेस पर वार, जलियांवाला बाग का किया जिक्र

यमुनानगर से PM मोदी का कांग्रेस पर वार, जलियांवाला बाग का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिक्र करते हुए शंकरन नायर के त्यागपत्र को याद किया और कांग्रेस पर सवाल उठाए। मोदी ने कहा कि भाजपा सत्य के मार्ग पर है और देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को नमन किया और यमुनानगर को औद्योगिक मानचित्र पर अहम स्थान बताया। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर की जयंती का उल्लेख करते हुए उनके विचारों को सरकार की नीतियों का मार्गदर्शक बताया। साथ ही, भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने और दलितों को उद्योगों से जोड़ने के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

admin

Share