चोरी-छिपे देवबंद में रह रहे पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी-छिपे देवबंद में रह रहे पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर : देवबंद पुलिस ने काफी समय से पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रहे रहे पांच बांग्लादेशियों रफीकुल इस्लाम – मोहम्मद अहमद उर्फ अहमदुल्लाह – मोहम्मद मिनहाज -मनीर उज्जगान एवं मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एस एस पी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा कर बताया कि सभी युवक घूमने के बहाने यहां आये थे और लुक छिप कर यहीं पर बस गए थे।
रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share