पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में पंद्रह लीटर कच्ची व 42 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में पंद्रह लीटर कच्ची व 42 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

विकासनगर। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में अवैध शराब से हुई लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन चेत गया है। सोमवार को पुलिस ने थाना सहसपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर पंद्रह लीटर कच्ची व 42 पव्वे अैवध अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को दबोचा है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक देहात पदमेंद्र डोभाल व सीओ भूपेंद्र धोनी के नेतृत्व में सहसपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग के दौरान चार लोगों को अवैध शराब के साथ दबोचा। आरोपितों ने अपनी पहचान रामचंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बद्रीपुर, खेम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी शेरपुर सभावाला, श्याम सिंह पुत्र नाथीराम निवासी शेरपुर व धर्मपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी रुद्रपुर के रूप में बताई। आरोपितों से 15 लीटर कच्ची शराब व 42 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत खनेड़ा के अनुसार आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Share