आज से भारतीय जनता पार्टी का मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम शुरू

आज से भारतीय जनता पार्टी का मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम शुरू

देहरादून-आज भारतीय जनता पार्टी के 12 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम शुरू करते हुए धर्मपुर विधानसभा में क्लेमेनटाउन के बूथ संख्या 201,202,203,198,199 में मंडल महामंत्री महेश पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हर घर मे बीजेपी का झंडा लगाकर,और स्टीकर लगाने का अभियान गुरुद्वारा कॉलोनी,न्यू गुरुद्वारा कॉलोनी,टर्नर रोड,भारूवाला में शूरू किया।बीजेपी मंडल महामंत्री महेश पाण्डे ने कहा कि हर घर मे झंडा और स्टीकर लगाने के कार्यक्रम को लेकर आम जनता में काफी उत्साह है और लोग मोदी जी का फोटो लगा हुआ स्टिकर अपने अपने घरों में लगाने को लेकर उत्साहित हैं।इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू बिष्ट, मंजू कोटनाला,पुष्पा रावत,मंजू तनवाल,एस एस राठौर,मकसूद,असलम,मधु शर्मा,अनिता आदि मौजूद रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share