मुंबई से बदरीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

मुंबई से बदरीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को प्रमोट करने और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से मुंबई से बदरीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए अक्तूबर में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुकिंग शुरू कर दी है। यह पहल राज्य के पर्यटन को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है।

पर्यटन विभाग की पहल –
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद ने 400 यात्रियों की क्षमता वाली मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ अनुबंध किया है। इस ट्रेन का उद्देश्य तीर्थ स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच को सुगम बनाना और राज्य के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। इससे पहले, मानसखंड एक्सप्रेस की दो सफल यात्राएं हो चुकी हैं, जिसमें पर्यटकों को पूर्णागिरी मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा, चंपावत के चाय बागान, हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, जागेश्वर, गोल्ज्यू मंदिर, कैंची धाम, नंदा देवी, कसार देवी, और सूर्य मंदिर कटारमल जैसे स्थानों के दर्शन कराए गए।

गंगा-यमुना एक्सप्रेस से भोपाल से हरिद्वार तक यात्रा –
पर्यटन विभाग ने इसके अलावा भोपाल से हरिद्वार तक गंगा-यमुना एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इस ट्रेन से पर्यटकों को हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, खरसाली, और हनोल जैसे प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें –  आज से रावल अमरनाथ नंबूदरी होंगे बदरीनाथ धाम के प्रभारी रावल

तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावा –
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि विशेष ट्रेनों के संचालन से तीर्थाटन को प्रोत्साहन मिलेगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक उत्तराखंड की ओर आकर्षित होंगे। इससे तीर्थ स्थल देशभर में प्रसिद्ध होंगे और पर्यटक इन स्थानों को अपने यात्रा कार्यक्रम में शामिल करेंगे।

आईआरसीटीसी की बुकिंग शुरू –
मुंबई से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन अक्तूबर में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, जो बदरीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी की यात्रा पर जाएंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share