पी .एस .पी .बी .वॉलीबॉल टूर्नामेंट मै ओ. एन .जी .सी .एव बी .पी .सी .एल खिताबी दौर मै।

पी .एस .पी .बी .वॉलीबॉल टूर्नामेंट मै ओ. एन .जी .सी .एव बी .पी .सी .एल खिताबी दौर मै।

देहरादून॥ ओएनजीसी के तत्वावधान मैं खेली जा रही 39 वी पीएसपीबी इंटर यूनिट वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं ओ. एन .जी .सी. एवं बी. पी. सी. एल. नें अपने अपने मैच जीतकर खिताबी दौर मैं प्रवेश किया।
देहरादून। कौलागढ़ रोड स्थित ,ओ. एन .जी. सी. वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गए मैच में ओ .एन .जी .सी. नें  बी. पी. सी. एल. को 25-15,25-15, 25-17 से , बी. पी .सी. एल. ने ओ .आई .एल .को 25-12, 25-21 25-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में ओ. आई .एल .ने एम .आर .पी .एल .को 25-13। 25-11। 25-16 से हराया

इस से पूर्व मैच का उदघाटन मुख्यातिथि जे. एस. वेराइच हैड स्पोर्टस ओ. एन. जी. सी ने खिलाडियों से परिचय प्रप्त किया। मैचों का संचालन आर. एस. सिंह ,विनोद कुमार ,आर. एस .द्विवेदी ,धिरेन्द्र संचान, संजीव शर्मा, विजय गोयल, पूजा भट्केश्वर, काशी रावत ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रेफरी शैलेन्द्र शर्मा संयोजक अवनीश कुमार यादव सी .बी. सी. सैनी एस .सी .जुयाल डी .जी .एम. एच .आर .एनटो .पीटो .जी. एम. एच .आर .डा.आशीष जैन डा .रजत अग्रवाल जोगिन्द्र सिहं मिथलेश कुमार वाई सुब्बाराव आदि उपस्थित थे।
संयोजक अवनीश कुमार ने बताया कि फाईनल मैच 10 मार्च को प्रातः 10:30 से खेला जाएगा एव मैच के तुरन्त बाद पुरस्कार वितरित किये जाऐंगे

admin

Leave a Reply

Share