पेशाब पीकर प्रदर्शन करने वाले 111 किसान वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली-दिल्ली में 100 दिन तक आंदोलन करने के बाद भी अपनी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने पर अब तमिलनाडु के किसानों ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकने का फैसला किया है। तमिलनाडु के 111 किसानों ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
मोदी सरकार से नाराज तमिलनाडु के किसानों ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर है। तमिलनाडु के किसान नेता पी अय्याकन्नु ने शनिवार को मीडिया को बताया कि राज्य के 111 किसान वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के 300 किसानो के वाराणसी जाने के लि उन्होंने टिकट भी बुक करा लिया है।
ये सभी किसान तिरुचिरापल्ली और तिरुवन्नामलाई समेत तमिलनाडु के कई जिलों के किसान बहुत जल्द वाराणसी पहुंचेंगे।2017 में राजधानी दिल्ली में 100 दिन तक चले आंदोलन को खड़ा करने वाले किसान नेता अय्याकन्नु ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से किसानों के चुनाव लड़ने का फैसला बीजेपी को ये ताकीद करने के लिए है कि वे अपने घोषणापत्र में किसानों के कृषि पैदावार के लिए लाभदायक मूल्य सहित किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का ऐलान करें।
साल 2017 में राजधानी दिल्ली में 100 दिन तक चले आंदोलन को खड़ा करने वाले किसान नेता अय्याकन्नु ने कहा, “जिस वक्त वे अपने घोषणापत्र में हमारी मांगे पूरी करने का ऐलान करेंगे, उसी समय हमलोग मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस ले लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने पर किसान पीछे नहीं हटने वाले हैं और मोदी के खिलाफ हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।” अय्यकन्नु ने बताया कि किसानों के चुनाव लड़ने के फैसले का अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति समेत हर जगह के किसानों का समर्थन प्राप्त है।
सिर्फ बीजेपी से इस तरह की मांग किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ही सत्ता में है और मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि डीएमके और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कझगम जैसी पार्टियों ने पहले ही पूर्ण ऋण माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, “हम बीजेपी या पीएम मोदी के खिलाफ नहीं हैं।
लेकिन सत्ता में आने से पहले मोदी जी ने हमारी मांगें पूरी करने और हमारी आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था।आज भी बीजेपी सत्ताधारी पार्टी है, इसीलिए हम उनसे ये मांग कर रहे हैं।”
बता दें कि नवंबर 2018 में तमिलनाडु के किसान एक किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए अय्याकन्नु के नेतृत्व में दो मानव “खोपड़ियों” के साथ दिल्ली पहुंचे थे। उनका दावा था कि वे दोनों खोपड़ियां उनके सहयोगियों की हैं, जिन्होंने कथित तौर पर कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी।
ज्ञात हो कि 2017 में प्रदर्शन के अपने अनोखे तरीके के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले तमिलनाडु के किसानों ने सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर दिलाने के लिए मूत्र पीया था। वे अपना आधा मूंछ और सिर मुंडवा कर प्रदर्शन रहे थे अपने मुंह में सांप और चूहा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वे नकली अंत्येष्टि कर रहे थे, खुद को कोड़े मार रहे थे और ऋण के दबाव के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों की प्रतीकात्मक खोपड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।