दिव्यागों एवं निर्धनों को सिलाई मशीनें व साईकिलें वितरित की गई

दिव्यागों एवं निर्धनों को सिलाई मशीनें व साईकिलें वितरित की गई

देहरादून -पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान व गीता भवन मंदिर समिति द्वारा दिव्यांग मार्ग दर्शन शिविर में दस निर्धन दिव्यांग महिलाओं व दो होनहार बच्चों पूजा गौतम व हिमानी को साइकिलें वितरित की गईं।।

प्रोग्राम का आयोजन गीता भवन मंदिर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा एस फारुख व अध्यक्षता विपिन् नागलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डी एस मान राकेश ओबराय गुलजार सिंह मन्नु कोचर सेवा सिंह मठारू रविन्द्र आनन्द आर वख्शी जी उपस्थित थे।

संचालन गुलशन बाहरी व सेवा सिंह मठारू ने किया ।
संस्था पिछले तीस वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता अनुदान के विकलांगों की सेवा में लगी है

संस्था के प्रयास द्वारा सैंकड़ों दिव्यांग लाभान्वित हो चुके हैं जिनमें से कई वकील सफल व्यापारी व सरकारी नौकरियों पर हैं। शोभा देवी इमराना रुकसाना शबनम नीरुनिशा इशरत वशवनम को सिलाई मशीनें दी गयी।

सिलाई मशीनें डा एस फारुख राकेश ओवराय व डी एस मान के सहयोग से वितरित की गई। दो साइकिलें श्री रविन्द्र आनन्द के प्रयास द्वारा प्राप्त हुईं।।

सभी आये गणमान्य व्यक्तियों ने गुलशन बाहरी द्वारा विकलांग और निर्धनों के लिए की जा रही नि:स्वार्थ सेवा की बहुत प्रशंसा की और सभी ने मिल-जुलकर फूलों की होली खेली।

Related articles

Leave a Reply

Share