प्रवक्ता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी परेशान

प्रवक्ता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी परेशान

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर कराई जा रही प्रवक्ता पद की परीक्षा पर ख़राब मौसम का ग्रहण लग गया है। यह अभ्यर्थियों के भविष्य को काला कर सकता है। पहाड़ में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण अभ्यर्थी बहुत परेशान हैं।
गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग 16, 17 और 18 फरवरी को प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा करवा रहा है। परीक्षा के लिए दो सेंटर गढ‍़वाल में बनाये गए हैं।देहरादून और हरिद्वार। जबकि दो सेंटर कुमाऊं में बनीये गए हैं। हल्द्वानी और अल्मोड़ा। पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर जैसे दूर के क्षेत्र से अभ्यर्थी अल्मोड़ा सेंटर में परीक्षा देने आएंगे। वहीँ नैनीताल से अभ्यर्थियों को हल्द्वानी परीक्षा के लिए आना है। गढ़वाल क्षेत्र में भी पहाड़ी जनपदों से देहरादून और हरिद्वार अभ्यर्थियों को परीक्षा देने आना है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। कुमाऊं और गढ़वाल के कई अभ्यर्थियों ने आयोग से परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है। लेकिन, आयोग उनकी समस्या समझने के बजाय अपना काम निपटाने में लगा है। आयोग ने परीक्षा में बदलाव से इंकार कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। खराब मौसम के कारण परीक्षा में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Share