ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन की जिला कार्यकारणी का हुआ विस्तार पत्रकार अमित विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष-नफ़ीस-उर-रहमान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन की जिला कार्यकारणी का हुआ विस्तार पत्रकार अमित विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष-नफ़ीस-उर-रहमान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली

सहारनपुर– ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने एक बार फिर से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन की जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए ANI न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी अमित विश्वकर्मा को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी है साथ ही द पुलिस नाउ पत्रिका के संपादक नफ़ीस-उर-रहमान को संगठन में कोषाध्यक्ष का दायित्व सोपा गया है।

संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह में दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियो को संगठन जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने उनके मनोनयन का पत्र भी सोपा और अपेक्षा की कि दोनों पदाधिकारी पत्रकारों के हित मे कार्य करेंगे और पत्रकार उत्पीडन के किसी भी मामले के विरोध में सक्रिय रहेगे।
संगठन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा और नफ़ीस-उर-रहमान का जिले के पत्रकारों ने उनकी नियुक्ति पर माला पहना कर स्वागत भी किया।

मनोनयन कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप ने किया,कार्यक्रम में जिला महासचिव मुकेश शर्मा,तहसील सदर अध्यक्ष सुभाष कश्यप,विनोद कश्यप,महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल, अरविंदर सिंघ काका,फ़ैयाज़ अहमद,रविश अहमद,मेहरबान अहमद, वेद प्रकाश पांडे, इसम सिंह कश्यप,सचिन जैन,अंकुर सैनी,शिव विकास,शकील अहमद,पारस पंवार,नीलम सैनी,कपिल धीमान,विमल शर्मा,राजेश धीमान,संजय चौहान,जैद खान,सोनू धीमान,प्रभात जायसवाल आदि रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share