30 दिसंबर को पंजाब बंद, 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के तहत किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का एलान किया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इस बंद के समर्थन में पंजाब के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसके बाद 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे।
डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति बेहद नाजुक है। डॉक्टरों ने किटोन लेवल बढ़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश की है, लेकिन डल्लेवाल ने अपनी स्वेच्छा से अनशन जारी रखने की बात दोहराई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के किसानों पर सख्ती के आदेश पर दुख व्यक्त किया और इसे केंद्र सरकार की मंशा करार दिया।
4 जनवरी को होने वाली महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान भाग लेंगे। खराब स्वास्थ्य के बावजूद डल्लेवाल महापंचायत को संबोधित करेंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि यह महापंचायत डल्लेवाल की इच्छा पर आयोजित की जा रही है।
पंजाब बंद के मद्देनजर पंजाब यूनिवर्सिटी ने 30 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर 31 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है।