राहुल गांधी मानहानि केस: सुनवाई 30 जनवरी तक टली

राहुल गांधी मानहानि केस: सुनवाई 30 जनवरी तक टली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार को सुनवाई स्थगित हो गई। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने भाजपा नेता विजय मिश्र से शेष जिरह के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की।

यह मामला 2018 का है, जब बंगलुरु में राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसे लेकर भाजपा नेता विजय मिश्र, जो जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हैं, ने रायबरेली के कोतवाली देहात थाने में 4 अगस्त 2018 को मानहानि का परिवाद दायर किया था।

बुधवार को अदालत में जिरह होनी थी, लेकिन वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते यह संभव नहीं हो सका। अब अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी।

admin

Share