राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- राष्ट्रपति अभिभाषण में कुछ नया नहीं

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- राष्ट्रपति अभिभाषण में कुछ नया नहीं

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था, यह वही बातें थीं जो पहले भी कही जा चुकी हैं।

राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि न तो यूपीए सरकार और न ही मौजूदा एनडीए सरकार युवाओं को रोजगार देने में सफल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में विनिर्माण जीडीपी का 15.3% था, जो अब घटकर 12.6% रह गया है।

उन्होंने एआई और डेटा के क्षेत्र में भारत की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि चीन इस मामले में भारत से 10 साल आगे है। चीन पिछले दशक से बैटरी, रोबोटिक्स और ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है, जबकि भारत इस दौड़ में पिछड़ रहा है।

admin

Share