भू कानून और मूल निवास के लिए हल्द्वानी में आज (15 जनवरी) रैली और प्रदर्शन

भू कानून और मूल निवास के लिए हल्द्वानी में आज (15 जनवरी) रैली और प्रदर्शन

आज मूल निवास और भू-कानून की अपनी मांगों को तेज करने के लिए उत्तराखंड भू कानून समन्वय समिति ने हल्द्वानी में प्रदर्शन रैली का आयोजन किया है| जिसमे लोगों से त्रिवेंद्र रावत सरकार के समय लागो भू कानून के अध्यादेशों की प्रतियों को जलाने का आह्वाहन भी किया है| तत्कालीन अध्यादेश में उत्तराखंड मे जमीन खरीदने की सीमा को खत्म करने का आदेश है, जिसका विरोध पूरे उत्तराखंड में चल रहा है, उसको अब एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जो लोग अनभिज्ञ हैं उनको भी बताया जा सके और जगाया जा सके| पूरे उत्तराखंड में भो कानून के मांग आग की तरह जोर पकड़ रही है|

समिति ने पूरे प्रदेश में लोगों से अपने स्थाई निवास की प्रतियों को अपने गांव, कस्बे, शहरों के संगम, नदी घाट, मंदिरों के पास जलाकर/प्रवाहित करके उत्तराखंड मे मूल निवास की मांग करते हुए इस आंदोलन से जुड़ने की शपथ लेने का आह्वाहन किया हैं |

Related articles

Leave a Reply

Share