रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: तीन दिवसीय उत्सव का आज से शुभारंभ
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन शनिवार से शुरू हो रहा है। इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे और अंगद टीला पर श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे।
22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इस वर्ष 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें गीत, संगीत और साहित्य की प्रमुख हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। मंदिर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों और भव्य लाइटिंग से सजाया गया है।
विशेष व्यवस्थाएं और सुरक्षा
कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं। रामलला के श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद शनिवार सुबह 11 बजे से वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम का दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा। सुरक्षा के लिए पुलिस, एटीएस और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी से निगरानी और रूट डायवर्जन लागू किया गया है।