रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR, पुलिस ने की कार्रवाई

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR, पुलिस ने की कार्रवाई

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। यह मामला शो में परिवार को लेकर की गई कथित अश्लील और विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। विवाद के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची, जहां शो की शूटिंग हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इन सभी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप में मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

admin

Share