आरबीआई को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित

भारतीय रिजर्व बैंक को सेंट्रल बैंकिंग लंदन द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। आरबीआई को यह सम्मान ‘प्रवाह’ और ‘सारथी’ डिजिटल पहलों के लिए दिया गया, जिससे केंद्रीय बैंक की आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं में डिजिटल बदलाव आया है और पेपर का उपयोग कम हुआ है।
आरबीआई ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों पहलें इन-हाउस डेवलपर टीम द्वारा विकसित की गई हैं। ‘सारथी’ पहल से आरबीआई के सभी इंटरनल वर्कफ्लो पूरी तरह डिजिटल हो गए हैं, जबकि ‘प्रवाह’ पोर्टल से एक्सटर्नल यूजर्स को भी डिजिटल माध्यम से विनियामक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा मिली है।
‘प्रवाह’ और ‘सारथी’ सिस्टम में डॉक्यूमेंट्स का सुरक्षित स्टोरेज, रिकॉर्ड मैनेजमेंट और सेंट्रलाइज्ड साइबर सिक्योरिटी सिस्टम के साथ डिजिटल ट्रैकिंग भी शामिल है। इन पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए आरबीआई की आईटी टीम ने कर्मचारियों की जरूरतों के अनुसार सिस्टम को डिजाइन किया और प्रत्येक विभाग में वरिष्ठ नोडल अधिकारी नियुक्त किए।