स्कूल विवाद बना मौत की वजह, रूड़की में कारोबारी की गला दबाकर हत्या

रूड़की, 31 जुलाई – एक स्कूल विवाद ने दो परिवारों के रिश्तों को इस कदर बिगाड़ा कि मामला हत्या तक जा पहुंचा। सुभाषनगर में कल शाम (मंगलवार) देर रात कारोबारी अजय माहेश्वरी (46) की उनके ही पड़ोसी द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी दीपा और नाबालिग बेटे पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां अजय माहेश्वरी और अमित शर्मा पड़ोसी हैं। दोनों के बेटे एक ही स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं। दो दिन पहले स्कूल में अमित शर्मा की पत्नी को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हुआ, जिससे अमित का बेटा मानसिक रूप से परेशान हो गया और स्कूल जाना छोड़ दिया।
मामले में शक पड़ोसी के बेटे पर गया, जिस पर मंगलवार देर रात अमित, उसकी पत्नी और बेटा अजय माहेश्वरी के घर पहुंचे। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। गुस्से में अमित शर्मा ने अजय का गला अपनी बाजू से तब तक दबाए रखा जब तक वह नीचे नहीं गिर पड़े। इसके बाद आरोपी परिवार मौके से भाग गया।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ यात्रा हुई बंद, जानिये वजह और कब तक रहेगी बंद
परिजन अजय को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके की छानबीन की। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा और नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।