डॉक्टरों के आंदोलन से लोग हो रहे परेशान–सरकार से लोग मांग रहे समाधान

डॉक्टरों के आंदोलन से लोग हो रहे परेशान–सरकार से लोग मांग रहे समाधान

ऋषिकेश–राज्य के निजी डॉक्टर आंदोलन मे और लोग परेशान! ऐसे मे लोग सरकार से समाधान की मांग करने लगे है।इस बीच राज्य के निजी डॉक्टर क्लीनिकल एस्टाब्लिशमेट एक्ट के स्थान पर उत्तराखंड हेल्थ केयर एक्ट की वकालत करने लगे है।
क्लीनिकल एस्टाब्लिशमेट एक्ट के कुछ प्राविधानो को लेकर प्रतिष्ठान बंद का हड़ताल पर चल रहे है।निजी डॉक्टर अब सरकार पर दबाब के लिए विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनो की मदद ले रहे है।डॉक्टर लोगो को समझा रहे है कि एक्ट मे क्या क्या खामी है।इस का अनुसरण करना कैसे मुश्किल हो सकता है।डॉक्टर इस के स्थान पर उत्तराखंड हेल्थ केयर एक्ट की वकालत कर रहे है।इस के लिए समर्थन जुटाने के लिए शुक्रवार को निजी डॉक्टर त्रिवेणी घाट स्थित गाँधी स्तंभ पर अनिश्चितकालीं क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share