रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर लंदन में अहम बैठक आज, अमेरिका-यूरोप के प्रयास तेज

रूस-यूक्रेन युद्ध को थामने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं। बुधवार को लंदन में ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय देशों और यूक्रेन के राजनयिकों और रक्षा प्रमुखों के बीच एक अहम बैठक होगी, जिसमें संभावित युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति के रास्तों पर चर्चा की जाएगी।
ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि इस बैठक में विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ यह मंथन होगा कि युद्धविराम किस स्वरूप में संभव है और भविष्य में शांति कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। बैठक में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत कीथ केलॉग भी शामिल होंगे।
हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, शेड्यूलिंग समस्या के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ब्रिटेन ने इसे राजनयिक प्रयासों के लिए एक निर्णायक समय बताया है क्योंकि यह युद्ध अब तीन साल से अधिक समय से जारी है।
इस बीच, ट्रंप ने हाल ही में कहा कि अगर अब भी दोनों पक्ष शांति की दिशा में नहीं बढ़ते तो अमेरिका पीछे हट सकता है। वहीं क्रेमलिन के अनुसार, अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ इस सप्ताह दोबारा मास्को जा सकते हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि उनका प्रतिनिधिमंडल रूस से केवल बिना शर्त या आंशिक युद्धविराम की ही चर्चा करेगा। दूसरी ओर, क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि युद्धविराम को समय सीमा में बांधना जल्दबाजी होगी क्योंकि मुद्दा बेहद जटिल है।