सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल से पहले एक खास संदेश दिया

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल से पहले एक खास संदेश दिया

भारतीय महिला टीम को रविवार 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेलना है। इसी ऐतिहासिक मौके के लिए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को एक खास संदेश दिया है। सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम से कहा है कि सिर्फ इस फाइनल खेलने पर फोकस करें।

मुंबई में एक इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा है, “बस उस पल को जीना है और फाइनल खेलने पर फोकस करना है। मैं टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के बगल में था, जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था और हमारी महिला टीम के कुछ सदस्य मेरे साथ थे। मैंने उनको बोला था कि आप लोगों को ट्रॉफी के साथ भारत में देखकर अच्छा लगेगा।”

बस अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए- सचिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल को लेकर महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने आगे कहा, “मेरा मैसेज उनके लिए ये है कि आप मैदान में जाइए और अपना बेस्ट दीजिए। मैंने उनको बोला है कि किसी भी तरह का दबाव नहीं लेकर खेलना है। उन्हें बाहरी दुनिया के साथ समय बिताने की जरूरत नहीं है। मैंने उनका प्रदर्शन देखा है और उन्होंने तमाम युवाओं को प्रेरित किया है।”

बता दें कि भारतीय टीम पहली बार आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, भारत और इंग्लैंड की टीम बीच सेमीफाइनल बारिश की वजह से नहीं हो सका, लेकिन भारतीय टीम ने लीग दौर में सबसे ज्यादा मैच जीतकर अंक अर्जित करने की वजह से फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली कंगारू टीम से होगा, जो मौजूदा चैंपियन तो है ही, साथ ही साथ 4 खिताब भी जीत चुकी है।

admin

Leave a Reply

Share