त्रिशक्ति सम्मेलन स्थल पर विकास प्रदर्शनी भी लगेगी

त्रिशक्ति सम्मेलन स्थल पर विकास प्रदर्शनी भी लगेगी

 

देहरादून 30 जनवरी । त्रिशक्ति सम्मेलन अवसर पर परेड मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा । साथ ही कार्यकर्ताओं के पंजीकरण के लिए 28 काउंटर बनाए जाएँगे ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि दो फ़रवरी को परेड मैदान में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे के अवसर पर आयोजन स्थल परेड मैदान में विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी । इस में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा । यह प्रदर्शनी त्रिशक्ति सम्मेलन में भाग लेने आने वाले कार्यकर्त्ताओं व जन सामान्य के देखने के लिए उस दिन खुली रहेगी ।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने आने वाले कार्यकर्ताओं के पंजीकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्त्ताओं के लिए अलग अलग काउंटर लगाए जाएँगे । चूँकि इस सम्मेलन में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की 28 विधानसभाओं के कार्यकर्त्ता भाग लेंगे इसलिए पंजीकरण के लिए 28 काउंटर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है ।

Related articles

Leave a Reply

Share