Samsung Unpacked Event 2019: Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए खासियत

Samsung Unpacked Event 2019: Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए खासियत

नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी ने 20 फरवरी को आयोजित Samsung Unpacked Event 2019 में अपने Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10 Plus और Samsung Galaxy S10e को लॉन्च किया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स के अलावा Samsung Galaxy S10 Plus का 5G वेरिएंट और Samsung Foldable फोन और स्मार्टवॉच भी पेश किया गया।

Samsung Galaxy S10 सीरीज की बात करें तो कंपनी ने इसे अपने 10वीं एनिवर्सरी के तौर पर पेश किया है। Samsung ने अपना पहला टीवी फोन 1999 में लॉन्च किया था। Samsung Galaxy S सीरीज के तौर पर स्मार्टफोन मार्च 2010 में लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2011 में Samsung ने अपने Galaxy Note सीरीज को S-Pen के साथ पेश किया था। आइए, जानते हैं इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स किन मामलों में खास है।

Samsung Galaxy S10

डिस्प्ले और डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं इस सीरीज के बेस मॉडल Samsung Galaxy S10 की, इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का QHD+ डायनैमिक AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। इसके बैक के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे वाले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में बैजल लगभग समाप्त कर दिया गया है। फोन Vivo और Oppo जैसे चीनी स्मार्टफोन्स की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है।

कैमरा फीचर्स

फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जबकि दो अन्य कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर

फोन के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो फोन चीन और अमेरिकी देशों में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ जबकि अन्य देशों में Exynos 9820 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB और 512 GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी और सॉफ्टवेयर

फोन में USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 9.0 पाई दिया गया है। इसका 5G वेरिएंट भी इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S10+

डिस्प्ले और डिजाइन

Samsung Galaxy S10+ में 6.4 इंच का QHD+ डायनैमिक AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो यह पहला स्मार्टफोन है जो ड्यूल पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। इसके बैक के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे वाले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में बैजल लगभग समाप्त कर दिया गया है। फोन Vivo और Oppo जैसे चीनी स्मार्टफोन्स की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है।

कैमरा फीचर्स

फोन में इसके बेस वेरिएंट की तरह ही 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जबकि दो अन्य कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एक लेंस 10 मेगापिक्सल का दिया गया है।

हार्डवेयर

फोन के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो फोन चीन और अमेरिकी देशों में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ जबकि अन्य देशों में Exynos 9820 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 8GB और 12GB रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 512 GB और 1TB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी और सॉफ्टवेयर

फोन में USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 9.0 पाई दिया गया है। इसका 5G वेरिएंट भी इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S10e

डिस्प्ले और डिजाइन

Samsung Galaxy S10e में 5.8 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें भी पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे दिया गया है। इसके बैक के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे वाले हिस्से में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में बैजल लगभग समाप्त कर दिया गया है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा फीचर्स

फोन में इसके बेस वेरिएंट की तरह ही 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल के दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर

फोन के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो फोन चीन और अमेरिकी देशों में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ जबकि अन्य देशों में Exynos 9820 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 6GB और 8GB रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB और 512 GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी और सॉफ्टवेयर

फोन में USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में 3,100mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 9.0 पाई दिया गया है।

Samsung Galaxy S10 के 5G वेरिएंट को 6.7 इंच के डिस्प्ले और 4,500mAh की बैटरी के साथ इस साल की आखिरी छमाही में पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Share