सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूटी व बाइक पर शहर में निकाली रैली
सहारनपुर:- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूटी व बाइक रैली का आयोजन किया, रैली की शुरुआत एडीएम(ई) ने हरी झंडी दिखाकर की, इसमें स्थानीय लोगों व परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली निकाली, रैली में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित रैली का आरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत मिश्र व एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा ने नेतृत्व किया, रैली में स्कूटी व बाइक चालक कलेक्ट्रेट से अंबेडकर नगर स्टेडियम में पहुंचे, इस बीच उन्होंने सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों व पैदल लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की, परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है, एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा ने कहा कि संभागीय परिवहन विभाग लगातार लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, उन्होंने वाहन चालकों से सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने के लिए कहा। लोगों से अपील की गई कि वे यातायात के नियमों का हर हाल में पालन करें। पीटीओ राकेश मोहन ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से हर व्यक्ति के साथ सड़क हादसे की संभावना भी बहुत कम हो जाती है और वह सुरक्षित रहता है, इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट–रमन गुप्ता