एलआईसी ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान

एलआईसी ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान

देेेेहरादून- आज दिनांक 7 फरवरी 2019 को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रायोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड का आयोजन आईआरडीटी सर्वे चौक देहरादून के सभागार में किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यशपाल आर्य , परिवहन मंत्री, उत्तराखंड श्री गणेश जोशी, विधायक मसूरी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, श्री पी0के0 सक्सेना मौजूद थे | इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा पूरे उत्तराखंड राज्य के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के 156 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर श्री गणेश जोशी विधायक मसूरी द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा दिए जाने पर बल दिया गया, उन्होंने इस हेतु शिक्षकों तथा बच्चों के माता-पिता का आह्वान किया |
श्री यशपाल आर्य परिवहन मंत्री उत्तराखंड द्वारा इस अवसर पर कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों में आगे बढ़ने की भावना का विकास होता है | श्री सक्सेना जी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मेधावी बच्चों को आशीर्वाद एवं पुरस्कार प्रदान किया गया

Related articles

Leave a Reply

Share