पुलिस में फैशनेबल जैकेट का छाया खुमार, एसएसपी ने लिया शिकायत का संज्ञान
फैशनेबल और अलग रंग की जैकेट पहनकर ड्यूटी करने की शिकायत पर एसएसपी ने संज्ञान लिया है। एसएसपी ने सभी कोतवाली और थाना प्रभारी को आदेश जारी कर अधीनस्थों से निर्धारित खाकी जैकेट पहनकर ड्यूटी करने की बात कही है। साथ ही नियम दरकिनार करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पुलिस विभाग के नियम के अनुसार, पुलिस अधिकारियों से लेकर अधीनस्थों को सर्दी में खाकी रंग की निर्धारित जैकेट पहनकर ड्यूटी करना अनिवार्य है। लेकिन प्रदेश में इसका उलट हो रहा है। कई पुलिसकर्मी नियम के अनुसार जैकेट पहनकर ड्यूटी नहीं दे रहे हैं। दरअसल, सर्दी शुरू होते ही मित्र पुलिस पर फैशनेबल जैकेट पहनने का रंग भी चढ़ने लगा है। कई पुलिसकर्मी निर्धारित खाकी की जैकेट के अलावा अलग-अलग रंग की जैकेट पहनकर ड्यूटी दे रहे हैं। इससे कई बार आमजन को यह पता नहीं चल पाता है कि ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात सिपाही है या कोई और। ऐसे में कई बार विरोधाभास होने पर आमजन सिपाही से भिड़ जाता है और विवाद की स्थिति बन जाती है। ऐसी ही शिकायत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को मिली है।