स्कूली बच्चों को दिए आत्मरक्षा के टिप्स

स्कूली बच्चों को दिए आत्मरक्षा के टिप्स

सहारनपुर। आत्मा रक्षा ही संपूर्ण सुरक्षा है के तत्वाधान मे आज प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में महिला सेल्फ -डिफेंस समीनार का आयोजन किया गया।

जिसमे विंग चुग कुंग फू ग्रैंडमास्टर राजेश आर्य 19 डिग्री ब्लैक बेल्ट, निशांत गुप्ता 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट महिला प्रशिक्षक भूमिका अरोरा ने सेल्फ डिफेंस की टैक्नीक सिखाई।

जिसमे गले पर प्रहार करना
चेन एसनेचर, लाड़ी डंडा,
परस, पिस्टल. चाकू. वे छेड़ छाड़ की घटनाओ के माध्यम से सेल्फ डिफेंस को सिखाया।

कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में समय समय पर होने चाहिए।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार अखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौर,कपिल दुआ,ग्राम प्रधान परवेज़ आलम सहायक अध्यापिका नीती जैन, सोनिया, संगीता, धनपाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share