सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने रखी जंधेडा-समसपुर रेलवे स्टेशन की आधारशिला

सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने रखी जंधेडा-समसपुर रेलवे स्टेशन की आधारशिला

सहारनपुर। पिछले कई वर्षों से जंधेड़ा के आस-पास के ग्रामीणो की मुख्य मांग पर सांसद राघव लखनपाल शर्मा के अथक प्रयास से आज जंधेडा-समसपुर मे रेलवे हाल्ट स्टेशन की आधारशिला भाजपा सांसद के द्वारा रखी गई, इस दौरान सांसद राघव लखनपाल ने लोगों को भरोसा दिया कि वह अपने प्रयासों से क्षेत्र में कहीं भी विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे आने वाले दिनों में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें।
जन्धेडा-समसपुर रेलवे हाल्ट स्टेशन की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर लोगों मे खुशी का माहौल दिखाई दिया, क्षेत्र के लगभग पन्द्रह से बीस गावों के कई हजार लोगों को रेलवे हाल्ट के माध्यम से रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी एंव क्षेत्र के लोगों को दिल्ली व सहारनपुर आने-जाने का सस्ता एवं सुलभ सफर साबित होगा। सहारनपुर व दिल्ली पढने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा। इस हाल्ट स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग तीन माह मे पूर्ण हो जायेगा।
इस अवसर पर रामपुर विधायक देवेन्द्र निम, गंगोह विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, मेला राम पंवार, एडीआरएम (दिल्ली) सुधीर पंवार, राजीव गुप्ता, संदीप रावत, सोनेन्द्र राणा समेत रेलवे के कई बडे अधिकारी व क्षेत्र के सैकड़ों अतिसम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share