संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन को मजबूती करे : संजय गर्ग

संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन को मजबूती करे : संजय गर्ग

सहारनपुर : सपा बूथ प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन को संबोधित सपा नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि जुमले बाजो कि सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन को मजबूत बनाना होगा।

इस अवसर पर कांग्रेस छोड़कर सपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुये सलीम का महानगर अध्यक्ष आजम शाह ने स्वागत किया ।सम्मेलन को पूर्व विधायक शशिबाला पुन्डीर पूर्व- मंत्री सरफराज खान ,हाजी तसलीम कुरेशी , गुलशन कपूर , मुस्तकीम राणा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर पार्षद टिंकू अरोड़ा ,परीक्षित वर्मा ,शेखर राना , सुरेंद्र गुर्जर , नवाब गुज्जर ,रतन यादव ,सावेज ,सुशील , हाजी शाहनवाज ,नोनी , हाजी कमरुजमा ,पवन गोयल ,उदयवीर कश्यप इमरान सैफी शहजाद , अमित गुप्ता ,नदीम अंसारी ,नबी खान ,हिना सिद्धि ,नदीम कुरैशी , अनुज गुप्ता , प्रवीण मालिक, महताब अली , अलीम फारुकी ,परवीन मलिक , अब्दुल मजीद , हाजी गुलशेर , हाजी कमरुजमा ,हसीन कुरैशी सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share