एण्टी ड्रग टास्क फोर्स – एस0टी0एफ0द्वारा कुल 52ग्राम अवैध स्मैक के साथ01 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

एण्टी ड्रग टास्क फोर्स – एस0टी0एफ0द्वारा कुल 52ग्राम अवैध स्मैक के साथ01 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

देहरादून–एण्टी ड्रग टास्क फोर्स – एस0टी0एफ0द्वारा कुल 52ग्राम अवैध स्मैक के साथ01 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

एस0टी0एफ0की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  आजदिनांक05.03.2019को 01अभियुक्त राहुल गौड उर्फ देवांश पुत्र मोहन गौड निवासी 14मान सिंह वाला देहरादून को थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत जोगीवाला चौकी के बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राहुल गौड उर्फ देवांश से 52ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
श्री स्वंत्रत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0द्वारा बताया गया किपूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि इण्टर की पढ़ाई करने के पश्चात् उसने मर्चेट नेवी का कोर्स किया, इसके पश्चात लगभग एक वर्ष तक दुबई स्थित शिपिंग कम्पनी में भी कार्य किया।

किन्तु मर्चेंट नेवी की नौकरी छूटने के पश्चात 04-05वर्षों से बेरोजगार था,कोई रोजगार ना मिलने के कारण और अपने हाई प्रोफाईल स्टेटस को बनाये रखने के लिये उसने नशे की खरीद फरोख्त का कार्य शुरू किया था।

अभियुक्त जनपद बरेली उ0प्र0 से स्मैक लाकर थाना डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत बेचता था। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Related articles

Leave a Reply

Share