संकल्प पत्र पर कांग्रेस के आरोप कुंठा का प्रतीक :- भाजपा

देहरादून 9 अप्रैल – प्रदेश कांग्रेस द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र की आलोचना को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस की कुंठा बताया ।

अपनी प्रतिक्रिया में डॉ भसीन ने कहा कि देश की बड़ी समस्या कांग्रेस और उसके नेता हैं । ये नेता न पढ़ते हैं न देखते हैं न सुनते हैं और केवल झूठ बोलते हैं ।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेताओं ने उपलब्धियों को पढ़ा होता ज़मीन पर उनका कार्यान्वयन देखा होता जनता द्वारा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की जा रही तारीफ़ सुनी होती तो शायद वे ऐसे बयान देने में शर्माते । लेकिन कांग्रेस का अखिल भारतीय स्तर पर यही चरित्र है और उसके चलते वे कुंठा में झूठ पर झूठ बोल रहे हैं ।

Related articles

Leave a Reply

Share