एसएसपी बदलते ही राशन घोटाले की जाँच गई ठन्डे बस्ते में !

एसएसपी बदलते ही राशन घोटाले की जाँच गई ठन्डे बस्ते में !

जसपुर : ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में सितम्बर 2018 में एक खाद्यान्न घोटाला प्रकाश में आया था। सूचना के अधिकार से इस घोटाले का खुलासा हुआ था। बात बढ़ी तो जिले के तत्कालीन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एफ़आईआर दर्ज करवाकर जांच शुरू करवाई लेकिन लगता है कि उनके जाने के बाद यह मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है। दरअसल जसपुर के एक बड़े राईस मिलर निकेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने  ने गरीबों के हिस्से का चावल बाँटने का करोड़ों रुपये सरकार से ले लिया, मगर राशन का अता-पता ही नहीं है। मिलर की यह करतूत सूचना का अधिकार में सामने आई। शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर राइस मिल के निदेशक के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया । साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई। जब तक एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जिले में तैनात थे तो जाँच तेजी से हो रही थी। अंदेशा था कि ये एक बड़ा स्कैम हो सकता है और कई और लोग इस मामले में फंस सकते हैं। इसी बीच एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का डीआईजी पद पर प्रमोशन हो गया और उनकी जगह नए एसएसपी बरिंदर सिंह आए। जिसके बाद यह मामला किसी अंजाम तक नहीं पहुँच सका है। सूचना के अधिकार से इस मामले का भंडाफोड़ करने वाले आरटीआई कार्यकर्त्ता रवीश जैन कहना है कि राशन माफिया अपने धनबल का इस्तेमाल करके इस मामले को दबा रहा है।

admin

Leave a Reply

Share