भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड का जिला सम्मेलन समारोह 3 मार्च को होगा आयोजित

भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड का जिला सम्मेलन समारोह 3 मार्च को होगा आयोजित

देहरादून-आज भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड जिला देहरादून की एक महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे भारतीय मजदूर संघ कार्यलय, 61 कांवली रोड देहरादून मे की गई। बैठक मे सर्वसम्मति से यहाँ निर्णय लिया कि जिला सम्मेलन समारोह 3 मार्च को किया जायेगा।भारतीय मजदूर संघ देहरादून का जिला सम्मेलन उत्तराखंड प्रेस क्लब मे सुबह 10 बजे से होगा। सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सोप दी गयी है ताकि जिला सम्मेलन समारोह सफलता पूर्वक सम्पन हो सके। बैठक मे सर्वसम्मति से यहाँ भी फैसला लिया गया कि कुछ लोग भारतीय मजदूर संघ के नाम का गलत प्रयोग कर रहे उनके खिलाफ प्रदेश कार्यकारिणी से बात करके उचित कदम उठाया जायेगा।

बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी एवम् जिला प्रभारी संजीव विश्नोई ,ब्रिजेश बनकोटी, पंकज शर्मा, उज्जवल त्यागी, संजीव विश्नोई, राजकुमार, केसर सिंह, प्रवीण ममगाई, गंगा गुप्ता, ललितेश विश्वकर्मा, आरती थापा, राम चन्द्र खण्डूरी, गोविन्द सिंह बिष्ट व जिला देहरादून की कई सम्बंधित यूनियन के पदाधिकार    उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share