जहरीली शराब मौत बनकर टूटी— ज़हरीली शराब पीने से 8 की हुयी मौत लगभग एक दर्जन लोगो की हालत गम्भीर
सहारनपुर के नागल इलाके के उमाहि गाँव मे जहरीली शराब पीने से अब तक 5 लोगो की मौत हो गयी जबकि दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि इन लोगों ने गाँव के ही एक युवक पिंटू से शराब ली थी। पिंटू गाँव में रहकर शराब बेचने का काम करता है जिनसे इन लोगों ने कल शराब खरीदी थी।
कल कही बाहर से पिंटू शराब लाया था जिसके बाद उसने गाव के ही अपने साथियों को दावत दी ये दावत कल देर रात तक चली। इस दावत में 20 से ज्यादा लोग शामिल थे,जिनकी रात से ही तबियत अचानक बिगड़ती चली गयी। इनमे से 3 लोगो ने तो रात में ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य को आस पास कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ आज सुबह 2 लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गयी वहीँ अन्य दस से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए ,पूरे प्रसाशनिक महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में एसएसपी ,एसपी सिटी ,जिलाधिकारी ,सहारनपुर कमिश्नर ,डीआईजी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लग गए। एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी की तरफ से गांव गांव में लोगों से शराब ना पिने की भी अपील की गयी है वही पर मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच भी बैठा दी गयी है।
सहारनपुर जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये व गम्भीर रूप से भर्ती लोगों के लिए 50 हजार रूपये के तत्काल आर्थिक मदद देने के दिए आदेश।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता