हार्ट सर्जरी अब हुई बहुत आसान – सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर राहुल प्रसाद

हार्ट सर्जरी अब हुई बहुत आसान – सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर राहुल प्रसाद

सहारनपुर। मैक्स हॉस्पिटल के सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर राहुल प्रसाद ने कहा कि हार्ट सर्जरी अब बहुत आसान हो गई है। अब लोगो को ओपन हार्ट सर्जरी में लगाये जाने वाले बड़े चीरे से डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब कार्डियल सर्जरी पूरी तरह से सुरिक्षत है। मैक्स हॉस्पिटल के सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर राहुल प्रसाद  बताया कि पहले बाईपास सर्जरी के लिए सीने की हड्डी या स्टर्नम पर 10 इंच का चीरा लगाना पड़ता हैं। लेकिन मिनिमली इनेविस कार्डियल सर्जरी पूरी तरह से सुरिक्षत है। डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में बायपास, वाल्ब रिप्लेसमेंट एवं दिल की जन्मजात बीमारियो का इलाज इस तकनीक से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस तरह की सर्जरी के कई फायदे हैं जिस से मरीज जल्दी ठीक हो जाता हैं। उसे हॉस्पिटल में कम समय के लिए रुकना पड़ता हैं।

रिपोर्टर- रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share