सुषमा कुकरेती , वर्षा बडोनी नरेश रावत नवनीत काला की भाजपा में वापसी

सुषमा कुकरेती , वर्षा बडोनी नरेश रावत नवनीत काला की भाजपा में वापसी

देहरादून –4 अप्रैल रायपुर विधानसभा के वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली सुषमा कुकरेती वार्ड 50 राजीव नगर से वर्षा बडोनी निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले वार्ड 65 डोभाल चौक से नरेश रावत वार्ड 52 सरस्वती विहार से नवनीत काला नब्बू ने अपने सभी समर्थकों के साथ आज भाजपा में घर वापसी की।

भाजपा महानगर कार्यालय में आज संपन्न हुए कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ महानगर अध्यक्ष विनय गोयल महामंत्री राजेंद्र ढीलो मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल सोशल मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने उनका माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

पिछला स्थानीय चुनाव लड़ चुके इन चारों के साथ लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों ने भी आज भाजपा की सदस्यता ली।

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि हम रायपुर विधानसभा से 51 हजार मतों का लक्ष्य लिए हुए हैं ऐसे में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और विधानसभा का एक-एक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उन्होंने सभी से अपील की की अपने व्यक्तिगत मसले भुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पदस्थ करने के लिए दिन-रात कार्य करें।

महानगर अध्यक्ष विनय गोयल इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकारों के कार्यों का ही परिणाम है कि सभी सामाजिक संस्थाओं एवं दलों के लोग भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं जिससे उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत तय है।

मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने भी सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्रवादी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा देर दूर रहने ही नहीं सकता क्योंकि बाकी दलों में राष्ट्र निर्माण कि वह भावना ही नहीं है।

इस अवसर पर पार्षद कमली भट्ट पार्षद बीना उनियाल टिहरी लोकसभा संयोजक घनश्याम नौटियाल सोशल मीडिया सह प्रभारी तरुण दत्ता कार्यालय प्रभारी आनंद प्रकाश नौटियाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related articles

Leave a Reply

Share