अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध थाना सरसावा के द्वारा कार्रवाई

अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध थाना सरसावा के द्वारा कार्रवाई

सहारनपुर। अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध थाना सरसावा पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गई। हिस्ट्रीशीटर (एच० एस) नंबर 77 पर पंजीकृत हिस्ट्रीशीटर मैनपाल पुत्र रंजीत निवासी ग्राम झरौली थाना सरसावा को जंगल ग्राम झरौली से 16 लीटर कच्ची ,शराब 03 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब और 01 किलोग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 41/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम एवं 272 ,273 आईपीसी पंजीकृत कर चालान किया गया।राजकुमार पुत्र भुल्लन निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सरसावा को जियान होटल के पीछे अम्बाला रोड से 14 लीटर कच्ची शराब,04 लीटर अपमिश्रित शराब और 02 किलो यूरिया के साथ गिरफ्तार कर थाना पर अपराध संख्या 40/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 273 आईपीसी पंजीकृत कर चालान किया गया।
रिपोर्टर । रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share