महाराज ने खोला राज, अटकलो को विराम कहा–भाजपा मे ही रहूँगा 

महाराज ने खोला राज, अटकलो को विराम कहा–भाजपा मे ही रहूँगा 

नई दिल्ली–बुधवार को उत्तराखंड सरकार मे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली मे पत्रकार वार्ता आयोजित की।

उन्होने इस के जरिए उन सभी चर्चाओ पर विराम लगा दिया है।जिन मे कई दिनो से उनके कांग्रेस मे शामिल होकर पौडी गढ़वाल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की बात हो रही थी।इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा की मै भाजपा मे हूँ और भाजपा मे ही रहूँगा।

साथ ही उन्होने कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप मे पूरे देश मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।इस के अलावा उन्होने कहा कि ना मै टिकट माँग रहा हूँ और ना ही लोक सभा चुनाव लड़ने की मैने किसी के सामने इच्छा जताई है।यहाँ तक की मैने अपनी पत्नी अमृता या परिवार मे किसी के लिए टिकट नही मांगा।

उन्होने पार्टी या मुख्यमंत्री से अपनी नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।उनका कहना है कि वे पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए देशभर मे प्रचार करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share