एलआईसी ने 200 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गया स्टूडेंट ऑफ द ईयर सम्मान

एलआईसी ने 200 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गया स्टूडेंट ऑफ द ईयर सम्मान

 

देहरादून। रविवार को एमकेपी इंटर कॉलेज के सभागार में भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से स्टूडेंट ऑफ द ईयर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरदान संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को एलआईसी सर्वश्रेष्ठ छात्र 2018 की ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि बीएड कॉलेज डॉ. सुनील अग्रवाल, एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना और प्रबंधक विक्रय जीएसएस कठैत ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के सम्मान से मेधावियों में आगे बढ़ने की भावना का विकास होता है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से साल भर में 10000 से अधिक विद्यालयों के मेधावियों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं को और बेहतर करने का प्रोत्साहन दिया जाता है।
कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, केवि आईएमए, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, एसजीआरआर राजा रोड, एसजीआरआर तालाब, एमकेपी इंटर कॉलेज, एसजीआरआर पटेलनगर, एसजीआरआर वसंत विहार, यूनिवर्सल एकेडमी, एसजीआरआर सहस्त्रधारा रोड, केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला नंबर एक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एलआईसी शाखा नंबर दो के वरिष्ठ प्रबंधक शाखा प्रबंधक आलोक सैनी, कनॉट प्लेस सीबीओ शाखा के प्रबंधक नीरज कुमार, सीएबी शाखा के प्रबंधक अमित टंडन, नेहरू कॉलोनी सेटेलाइट शाखा के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह, आईएसबीटी शाखा के प्रबंधक जय कुमार, जाखन शाखा के प्रबंधक अतुल गुप्ता, देवेंद्र रावत, नरेंद्र रावत, विकास फाउंडे शन के अध्यक्ष विकास नेगी समेत बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share