देहरादून में शराब पीकर छात्र-छत्राएं मचा रहे हुड़दंग
कल रात्रि देहरादून में रविवार को (26 11 2023) को रात्रि के समय करीब 10:30 बजे गऊघाट वाली गली जो की हनुमान चौक की ओर जाती है वहां पर अक्षत जैन के घर के करीब कुछ लड़के व लड़कियों शराब पी रहे थे| उस समय पर अक्षत जैन और उसके मित्र ने जाकर उन लोगों से वहां पर शराब पीने के लिए मना किया और वहां से उनको भगा दिया लेकिन कुछ देर बाद वहां पर १५-२० लड़के हथियार सहित आ पहुंचे और अक्षत जैन और उसके मित्र से मार पिटाई और गए गलोच भी की जिसमें अक्षत जैन पर गंभीर चोटें भी आई हैं। करने के बाद वह लोग वहां से भाग गए चूंकि यह घटना पुलिस चौकी के नजदीक है । इस प्रकार बीच बाजार में कुछ उपद्र लड़के लड़कियों के कारण शराब पीकर झगड़ा करना कई बार की वारदात हो गई है परंतु पुलिस की कोई कार्रवाई इन पर नहीं की जाती।
इस मामले में अक्षत जैन ने पुलिस में अपनी शिकायत तो दर्ज करवा दी है अब देखना यह है की पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है|
आज की खबर यह भी – भाजपा पांचों राज्यों में सरकार बनाने के लक्ष्य पर कर रही काम: राजनाथ सिंह
पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि देहरादून एक शिक्षा का केंद्र होने के कारण यहां पर दूसरे प्रदेश से और दूसरे जिलों से भी कई बच्चे पढ़ने आ रहे हैं| मां-बाप का संरक्षण न होने के चलते यह लोग किराए के कमरों में रहते हैं और शराब पीना नशीले पदार्थ का सेवन करना यह इनकी मुख्य भूमिका बन जाती है। जिसके साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को इन विषयों के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।