मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA को USDoJ से मिली मदद

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमेरिका के न्याय विभाग (USDoJ) की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद अब एनआईए समेत कई एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।
एनआईए ने बताया कि यह प्रत्यर्पण कई वर्षों के निरंतर प्रयासों, कानूनी प्रक्रियाओं और भारत-अमेरिका के बीच समन्वय का परिणाम है। राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था और उसने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिका की विभिन्न अदालतों में कई याचिकाएं दायर की थीं।
कानूनी लड़ाई का पूरा विवरण:
- 16 मई 2023 को कैलिफोर्निया की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था।
- इसके खिलाफ राणा ने नौवें सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में कई अपीलें दायर कीं, जो खारिज कर दी गईं।
- बाद में उसने यूएस सुप्रीम कोर्ट में रिट ऑफ सर्टिओरी, दो हैबियस कॉर्पस याचिकाएं और एक आपातकालीन आवेदन दायर किया, जिन्हें भी सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।
इसके बाद भारत सरकार ने अमेरिका से आत्मसमर्पण वारंट प्राप्त किया और प्रत्यर्पण की अंतिम प्रक्रिया पूरी की। एनआईए ने गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, एनएसजी और अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर राणा को भारत लाने में सफलता पाई।
एनआईए का कहना है कि तहव्वुर राणा का भारत आना 2008 मुंबई हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारियों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।