एनआईए की सख्त पूछताछ में तहव्वुर राणा, कुरान समेत मांगी सिर्फ तीन चीजें

एनआईए की सख्त पूछताछ में तहव्वुर राणा, कुरान समेत मांगी सिर्फ तीन चीजें

मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद उसे दिल्ली लाया गया, जहां एजेंसी की टीम उससे हर दिन 8 से 10 घंटे तक पूछताछ कर रही है। 2008 के आतंकी हमलों में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका और गहरी साजिश का खुलासा करने के लिए एनआईए उसके जवाबों को खंगाल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, राणा पूछताछ में सहयोग कर रहा है। पूछताछ टीम का नेतृत्व मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय कर रही हैं। अब तक राणा ने एनआईए से केवल तीन चीजें मांगी हैं—एक कलम, नोटपैड और कुरान, जो उसे उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। उसे सामान्य भोजन दिया जा रहा है और सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय में उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षा तैनात है।

admin

Share