देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की तीसरी बैठक में विभिन्न योजना पर किया गया मंथन

देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की तीसरी बैठक में विभिन्न योजना पर किया गया मंथन

देहरादून। स्मार्ट दून की योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की तीसरी बैठक में विभिन्न योजना पर मंथन कर उनका अपडेट भी लिया गया।

सोमवार को महापौर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेष बगोली ने बताया कि वर्तमान में किन योजनाओं पर काम किया जा रहा है और किसमें कितनी प्रगति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सात स्मार्ट टॉयलेट बनाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, स्मार्ट स्कूल के लिए निविदा आमंत्रित करने के साथ ही स्मार्ट रोड की डीपीआर को उच्च स्तरीय स्टीयङ्क्षरग कमेटी से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके टेंडर भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा तय किया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में फोरम सदस्यों के साथ हर माह कम से कम एक बैठक का आयोजन जरूर किया जाना है। बैठक में विधायक विनोद चमोली, खजान दास समेत जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

इन योजनाओं पर भी जल्द दिखेगी प्रगति

– दून में 24 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।

– परेड ग्राउंड का नवीनीकरण।

– पलटन बाजार का फसाड योजना के अनुरूप विकास।

– स्मार्ट बिन्स और स्मार्ट वाहन (इसके तहत कूड़ा प्रबंधन की दिशा में कई काम किए जाएंगे।)

– पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 25 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन किया जाएगा।

– कलक्ट्रेट कैंपस को ग्रीन बिल्डिंग का स्वरूप दिया जाएगा।

– एस्लेहॉल का मूल स्वरूप रखते हुए फसाड के अनुरूप विकास।

Related articles

Leave a Reply

Share