न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस करेंगे ज्वाइन

विरल आचार्य आर्थिक उदारीकरण के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक के सबसे कम उम्र के डिप्टी गवर्नर रहे हैं। उन्हें अगले साल फरवरी माह में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में सीवी स्टार प्रोफेसर ऑफ इकनॉमिक्स के रूप में ज्वाइन करना था। बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार, वे अब इस साल अगस्त में ही वहां ज्वाइन करने जा रहे हैं।

जुलाई के अंतिम दिनों में होंगे पदमुक्त

रिपोर्ट के अनुसार विरल आचार्य जुलाई के अंतिम दिनों में पद से मुक्त हो जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि विरल ने हाल ही में हुई रिज़र्व बैंक की मौद्रिक समिति की बैठक से कुछ सप्ताह पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

विश्वनाथन का बढ़ सकता है कार्यकाल

विरल आचार्य के आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफा देने के बाद अब आरबीआइ के सबसे वरिष्ठ गवर्नर एन विश्वनाथन का कार्यकाल बढ़ने की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि उनका कार्यकाल जुलाई के पहले सप्ताह में ही समाप्त हो रहा है। रिज़र्व बैंक के उच्च पदों पर स्थायित्व लाने के लिए यह बहुत आवश्यक भी हो गया है।