तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, 95 लोगों की मौत, 130 घायल
तिब्बत में मंगलवार सुबह 9:05 बजे 6.8 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई। शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में आए इस भूकंप में 95 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हुए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था।
लगातार झटकों से दहशत
इससे पहले सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद 4.7, 4.9, और 5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप के डर से लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
भारत में भी महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके भारत के बिहार, असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए। लोग डर से घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के कारण और केंद्र
भूकंप पृथ्वी की प्लेटों के टकराने और ऊर्जा निकलने से आता है। इसका केंद्र वह स्थान होता है जहां प्लेटों में हलचल से ऊर्जा निकलती है, जिससे प्रभावित क्षेत्र में झटके तेज महसूस होते हैं।