तिरुपति भगदड़: सीएम नायडू ने बुलाई समीक्षा बैठक, मृतकों के परिजनों से मिलेंगे
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव से पहले भगदड़ की घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हुए। इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। वे मृतकों के परिजनों से मिलने और घटनास्थल का दौरा करने की भी योजना बना रहे हैं।
तेलुगु देशम पार्टी के प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने बताया कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन के अनुसार मृतकों में से एक महिला तमिलनाडु की निवासी थी। मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सख्त उपाय किए जाएंगे।