थाना बसंत विहार देहरादून 

थाना बसंत विहार देहरादून 

देहरादून- थाना बंसत विहार पर सूचना मिली की शुक्लापुर प्राईमारी स्कूल के पास कोई शव पडा है। सूचना पर थानाध्यक्ष थाना बंसत विहार मय फोर्स के उच्चाधिकारी गणो के सूचित कर तत्काल घटना स्थल पर पहुचें घटना की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया देहरादून पुलिस उपाधिक्षक नगर मय एस0ओ0जी टीम के मौके पर पंहुचे।

घटना स्थल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा था, जिसकी हत्या गोली मारकर करना प्रतीत हो रही थी। घटना स्थल के पास से पुलिस को खोखा कारतूस बरामद हुए, पुलिस द्वारा तत्काल मृतक की फोटो को पहचान हेतु आस पास के थाना क्षेत्र व पब्लिक लाईजनिंग नेटवर्क पर जानकारी प्राप्त चाही तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव जयकरण रौतेला निवासी मोहनपुर का है, जो प्रोपर्टी का कार्य़ करता है।

मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा मृतक के सम्बन्धित समस्त जानकारी व घटना के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदया को निर्देश दिये गये पुलिस द्वारा टीम गठित कर सुरागरसी पतारसी व गोपनीय जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जयकरण रौतेला का विवाद बबलू गोदियाल व सुरजीत सिह के साथ चल रहा है जो दोनो संयुक्त रुप से प्रोपर्टी डिलींग का कार्य करते थे व जयकरण रौतेला व बबलू गोदियाल व सुरजीत के मध्य जमीन की डील को लेकर 15 लाख का रुपये का विवाद चल रहा था व घटना की रात्रि को आखरी बार जयकरण रौते बबलू गोदियाल व सुरजीत के साथ ही था उक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीमो द्वारा बबलू गोदियाल जिसके पास एक अबैध पिस्टल होने की जानकारी मिली थी ।

जो कि सम्भवतः घटना मे प्रयुक्त अस्लाह था व बबलू गोदियाल की कार की तलाश प्रारम्भ की गई उक्त के दौरान मृतक के भाई विक्रम रौतेला पुत्र परधुमन रौतेला निवासी 24 मोहनपुर प्रेमनगर द्वारा भी अपने भाई की हत्या बबलू गोदियाल द्वारा करना बताया गया था व थाना बसंत विहार पर बबलू गोदियाल व उनके अन्य साथियो के विरुद् हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया , पूर्णानन्द उर्फ बबलू गोदियाल ने बताया मैने 2012 से प्रोपर्टी का काम शुरु किया।

तब से मैने सुरजीत के साथ ही प्रोपर्टी का काम किया व कुछ प्रापोर्टी मे जयकरण रोतेला के साथ काम किया मेरा व सुरजीत का आफिस स्मृति नगर मे है वर्ष 2018 से जयकरण, मेरे व सुरजीत के बीच नई जमीन खरीदने के लिये 15 लाख रूपये का विवाद चल रहा था हम लोग आपस मे 10-15 दिन मे मिलते रहते थे तथा आपस मे खाना पीना खाते है जब मैने जयकरण को पैसो के लिए कहा तो वह आना कानी करने लगा कल दिनांक 17-03-19 को मै प्रेमनगर मे स्नूकर प्वाइंट पर था तो रात्रि को जयकरण का फोन आया मैने कहा कि मै SBI स्नूकर मे हूं तो 10-15 मिनट बाद जयकरण अपनी कार लेकर स्नूकर प्वाइन्ट पर आया व उसके 10 मिनट बाद ही सुरजीत भी आ गया।

फिर मैने सनूकर का मालिक संयोग सेट्टी जो मेरा अच्छा दोस्त है मैने उस से कहा कि तुम घर चले जाओ मैं सुरजीत और जयकरण रौतेला कुछ देर और रुकेगें मै स्कूनर प्वाइंट को बन्द कर दूंगा और संयोग सेट्टी चला गया हम तीन स्नूकर प्वाइंट पर रहे व हमने वहां थोडी शराब पी व सुरजीत की स्कूटी पर हम तीनो पावर हाउस के पास गये जयकरण रौतेला ने अपनी गाडी स्नूकर प्वाईट के नीचे ही छोड दी थी , जयकरण रौतेला व ने मेरे व सुरजीत के बीच जो 15 लाख रुपये लेने देने का विवाद था उसमे मेरी व सुरजीत की जयकरण से बहस हो गई व मै अपनी गाडी मे सुरजीत को लेकर अपने घर आया घर से मैने अपनी पिस्टल निकाली और जयकरण से विवाद होने पर मैने व सुरजीत ने मिलकर जयकरण को मारने की ठानी व मैने अपनी पिस्टल से उस पर ताबड तोड फायरिंग की व पिस्टल से गोली मारकर जयकरण की हत्या कर दी और हम दोनो भाग गये व पुलिस से बचने के लिये अलग अलग चले गये ।

हत्या मे प्रयुक्त अस्लाह की जानकारी की तो बताया कि मैने एक पिस्टल 4-5 महीने पहले मुजफ्फानगर के पास से खरीदी थी जो देसी है, आज दिनांक 19-03-2019 को अभियुक्त पूर्णानन्द गोदियाल के की निशानेदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय मैगजीन के बरामद कर लिया है। इस सम्बन्ध में थाना बंसत विहार में अवैध पिस्टल रखने के सम्बन्ध में भी थाना हाजा पर मु0अ0स0 41/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट का भी अभियोग पंजीकृत किया गया दूसरा अभियुक्त लगातार अपनी फरारी से बचने का प्रयास कर रहा था पुलिस द्वारा आज सुरागरसी पतारसी कर फरार अभि0 सुरजीत को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्त-
1-पूर्णानन्द गोदियाल उर्फ बबलू पुत्र श्री भागवत प्रसाद गोदियाल निवासी शुक्लापुर थाना बंसत विहार देहरादून उम्र 36 वर्ष ।
2- सुरजीत पुत्र बगतावर सिह निवासी मोहन पुर प्रेमनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- पूर्णानन्द गोदियाल उर्फ बबलू
1-मु0अ0सं0-40/19 धारा 302/34 भादवि0।
2-मु0अ0सं0-41/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट।
3-थाना कैन्ट में मारपीट का अभियोग पंजीकृत है जिसकी जानकारी की जा रही है ।

2- अभियुक्त सुरजीत – मु0अ0सं0-40/19 धारा 302/34 भादवि0।
*बरामदगी-*
1-एक अदद देशी पिस्टल बमरामद होना ।
2- घटना मे प्रयुक्त कार संख्या यू0के0 7एस 3244 (एसेन्ट कार)
3- मृतक जयकरण का वाहन संख्या यू0के0 7 एएच 1134 (ALTO कार K-10)

पुलिस टीम-
1- श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून।
2- श्री शेखरचन्द सुयाल, पुलिस उपाधीश्रक नगर देहरादून
3- श्री ऐश्वर्य पाल, प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून मय टीम
4- श्री हेमन्त खण्डूरी थानाध्यक्ष थाना बंसत, दे0दून ।
5- श्री पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी दे0दून मय टीम ।
6- श्री धनीराम पुरोहित , चौकी प्रभारी इन्दिरानगर, दे0दून ।
7- उ0नि0 श्री सुनील नेगी थाना बंसत विहार
8- उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा, एस0ओ0जी0

Related articles

Leave a Reply

Share