तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे दिन मासूम बच्चों व अभिभावकों ने दान की अपनी किताबें और ड्रेस

तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे दिन मासूम बच्चों व अभिभावकों ने दान की अपनी किताबें और ड्रेस

देहरादून :- नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) की मुहिम “ताकि कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित” के तहत चल रहे तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले मे दूसरे दिन मासूम बच्चों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

नेहरुकोलोनी मे रहने वाले बच्चों को जब ये मालूम पड़ा कि NAPSR द्वारा बुक एक्सचेंज मेला लगा है ।तो बच्चों ने और बच्चों की मदद से अपने मोहल्ले से किताबें इकट्ठा करनी शुरू कर दी और दोपहर बाद लगभग 10 मासूम बच्चे अपनी किताबों का झोला उठाकर कर पहुंच गए ।

बुक बैंक बच्चों के द्वारा उठाये गए इस सरहानीय कदम की प्रशंसा करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि ये वो नोनीहाल हैं। जो आगे चल कर देश की उन्नति और प्रगति मे अपना योगदान देंगे ।उन्होंने बच्चों और उनके साथ आये अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि यदि इसी प्रकार देहरादून की जागरूक जनता से प्रेम स्नेह के साथ सहियोग मिलता रहा ।तो अगले साल तक बुक बैंक मे इतनी पुस्तकें इकठ्ठा हो जाएंगी के अगले साल शायद ही किसी अभिभावक को किताब के लिए निजी स्कूलों और बुक विक्रेताओं की मनमानी और लूट खसोट नही झेलनी पड़ेगी ।

आरिफ खान ने यह भी बताया कि कल कुछ अभिभावकों ने स्कूल ड्रेस के लिए भी मांग करी थी जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा जनता से ड्रेस के लिए अपील की गई थी ।आज कुछ अभिभावकों ने ड्रेस दान करी है जरूरत मंद अभिभावकों से आग्रह है कि वह कार्यालय मे आकर ड्रेस ले जा सकते हैं । किताबें दान करने वाले बच्चों मे मुख्य रूप से कशिश रावत, प्रज्ञा सिंह ,कोमल सिंह अंजली नेगी, अलेक नेगी, प्रियांशी रावत ,आरुषि रावत, ईशान खान, तमन्ना रावत, पीयूष रावत, अंशुमन भारती, अनन्त मैनी , कशिश मैठानी , आशी ठाकुर , श्रुति चन्द, खुशबू भारती शामिल रहे ।

बुक एक्सचेंज मेले का विवरण निम्नप्रकार है : — दिनांक 03/04/2019 से 05/04/2019 तक समय : — प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक स्थान : –BOOK BANK ( National Association For Parents And Students Rights ) – सी० 01, द्वितीय तल ,चंचल स्वीट्स के सामने दया पैलेस , नेहरुकोलोनी हरिद्वार रोड़ देहरादून । सम्पर्क सूत्र : – 7830548108 – आरिफ खान 8279868473 – सरदार हरकिशन सिंह

admin

Leave a Reply

Share