मोदी अथक है-मोदी शतक है पुस्तक का विमोचन

मोदी अथक है-मोदी शतक है पुस्तक का विमोचन

देहरादून –4 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय मे प्रधानमंत्री मोदी जी पर लिखी पुस्तक मोदी अथक है-मोदी शतक है। का विमोचन प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश बंसल जी द्वारा गया।

पुस्तक के लेखक श्री राधाकृष्ण पंत ‘प्रयासी’ जो कि जनपद चमोली ग्राम खड़ा कोटी के निवासी हैं, प्रधानमंत्री जी के कार्यों से प्रभावित होकर उनके द्वारा एक लघु काव्य रूपी पुस्तक का लेखन किया ।

लेखक ने पुस्तक में लिखा है, मैंने अपने जीवन में मोदी जैसा निर्भीक, राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पित व्यक्तित्व नहीं देखा । उन्होंने कहा कि मेरे जागरूक जीवन में मोदी जी लोकप्रिय और जन जन को खुश रखने वाले नेता है ।

मोदी जी नें जिस प्रकार राष्ट्रहित में अनेकों ऐसे कठोर व साहसिक निर्णय लिए हैं जिसके फलस्वरूप आज भारत दुनिया के अग्रणीय देशों में शुमार हुआ है । इस अवसर पर लेखक ने अपनी पुस्तक की दो पंक्तियों सुनाई ।

श्री नरेन्द्र दामोदर मोदी जी, भारत की सरकार में । प्रधानमंत्री है प्रिय हमारे, लोकप्रिय हुए संसार में ।

पुस्तक का विमोचन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश बंसल जी ने मोदी अथक है मोदी शतक है के लेखक श्री पंत जी को हृदय से बधाई दी और कहा उन्होंने इतने सुंदर काव्य की रचना की है ।

इस पुस्तक में लिखी हर कविता श्रेष्ठ है, जो मन को झकोरती है । यह पुस्तक युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें नई दिशा देगी, क्योंकि कविता समाज का दर्पण होती है ।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जी द्वारा पुस्तक में लिखी गई कुछ पंक्तियों को पढ़कर सुनाया ।
हिम्मतवाला पहला मुखिया, दुनिया देख रही है मोदी जी में । कभी नहीं झुकने वाला हमारा, एवरेस्ट खड़ा है मोदी जी में ।

इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने किया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेंद्र बिष्ट, टिहरी लोकसभा चुनाव के प्रभारी श्री कैलाश पंत, प्रदेश सोशल मीडिया एवं आईटी प्रमुख प्रमुख श्री अजेन्द्र अजय, आईटी सह प्रमुख श्री राजीव तलवार जी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री बलजीत सोनी, श्री संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Share