गृह मंत्री अमित शाह ने टीटीएडीसी प्रतिनिधियों संग बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के आदिवासी लोगों से जुड़े मुद्दों पर त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएडीसी) के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह चर्चा गृह मंत्री की दो दिवसीय त्रिपुरा यात्रा के दौरान हुई, जिसमें उन्होंने उत्तर पूर्व परिषद की 72वीं पूर्ण बैठक में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा, और अन्य राज्य मंत्री इस बैठक में उपस्थित रहे।
यह पहली बार था जब टीटीएडीसी प्रतिनिधिमंडल ने मार्च में हस्ताक्षरित ‘टिप्रासा समझौते’ के बाद गृह मंत्री से मुलाकात की। बैठक में आदिवासी समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इसे आदिवासी कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने आदिवासी मुद्दों का शीघ्र समाधान निकालने पर जोर दिया। साथ ही, शाह ने पार्टी नेताओं, जनजातीय प्रमुखों, और बुजुर्गों के साथ भी संवाद किया। देबबर्मा ने इसे सकारात्मक कदम बताया और कहा कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
गृह मंत्रालय के सलाहकार ए.के. मिश्रा, जो उच्चाधिकार प्राप्त समिति का नेतृत्व कर रहे हैं, ने पहले ही दिल्ली में त्रिपुरा सरकार और टिपरा मोथा के प्रतिनिधियों के साथ दो दौर की बैठकें की हैं। इन बैठकों का उद्देश्य आदिवासी मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजना है।